Ticker

6/recent/ticker-posts

मणिपुर में बस पलटने से 8 से 10 छात्राओं की मौत, स्कूली बस पलटने से हुआ हादसा

#manipur_bus_accident

#students died in bus accident

थर्ड आई न्यूज़@मणिपुर

मणिपुर में स्कूल बस पलटने से  8 से 10 छात्राओं की मौत हो गई। हादसे में 18 से 20 छात्राएं गंभीर घायल बताई जा रही है। 

#manipur bus accident

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दर्दनाक हादसा नोनी जिले में उस वक्त हुआ। जब दो अलग-अलग स्कूली बसों में छात्र-छात्राएं एनुअल एजुकेश टूर पर गए। इस दौरान छात्राओं की बस पलट गई।

#manipur bus accident

स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा लोंगसाई के पास ओल्ड कच्छार रोड के मोड़ पर हुआ। थंबलनू स्कूल के बच्चे ख़ौपुम के एनुअल एजुकेश टूर पर गए थे। 

#manipur bus accident

हादसे के बाद एसडीआरएफ और मेडिकल टीम बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में कई छात्राओं की हालत गंभीर है। जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या का आंकड़ा बताया नही गया है। 

#manipur bus accident

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन ने दर्दनाक हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ