#manipur_bus_accident
#students died in bus accident
थर्ड आई न्यूज़@मणिपुर
मणिपुर में स्कूल बस पलटने से 8 से 10 छात्राओं की मौत हो गई। हादसे में 18 से 20 छात्राएं गंभीर घायल बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दर्दनाक हादसा नोनी जिले में उस वक्त हुआ। जब दो अलग-अलग स्कूली बसों में छात्र-छात्राएं एनुअल एजुकेश टूर पर गए। इस दौरान छात्राओं की बस पलट गई।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा लोंगसाई के पास ओल्ड कच्छार रोड के मोड़ पर हुआ। थंबलनू स्कूल के बच्चे ख़ौपुम के एनुअल एजुकेश टूर पर गए थे।
हादसे के बाद एसडीआरएफ और मेडिकल टीम बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में कई छात्राओं की हालत गंभीर है। जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या का आंकड़ा बताया नही गया है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन ने दर्दनाक हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ