थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, अशोक कुमार लबाना. भैसरोडगढ ब्लॉक के सरकारी स्कूल मे लगे शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर 24 नवम्बर को सामुहिक अवकाश रखेंगे और जयपुर मे होने वाले विरोध प्रदर्शन मे शामिल होंगे।
शिक्षाकर्मी ऊंकारलाल धाकड व राजस्थान शिक्षाकर्मी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन रायका ने बताया की राजस्थान के समस्त शिक्षाकर्मी व पैरा टीचर विशेषकर पुरानी सेवा गणना व नियमित नही करने, संविदा रुल्स 2022 के विरोध सहीत अन्य मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ जयपुर मे 24 नवम्बर को सामुहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षाकर्मी संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रायका ने एक प्रेस नोट जारी कर अधिक से अधिक शिक्षको को जयपुर पहुचने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ