Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा में डॉ. होमी जहांगीर भाभा और मिसाइलमैन की लगेगी मूर्ति

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। सीटू प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को ज्ञापन देकर रावतभाटा में डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की मूर्ति स्थापित करवाने की मांग की। सीटू के प्रतीनिधी मंडल ने  ज्ञापन में बताया कि रावतभाटा क्षेत्र को भाभा नगर के नाम से भी जाना जाता है। विधायक की ओर से रावतभाटा क्षेत्र के विकास और सौंदर्य करण की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ऐसे में रावतभाटा परमाणु बिजलीघर आवासीय कॉलोनी के पास भारत रत्न डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की प्रतिमा भी स्थापित की जाए।


 

यूनियन ने यह भी बताया कि परमाणु बिजलीघर और एनएफसी स्थित है। एनपीसीआईएल एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के 5 से 6 हजार कर्मचारियों की रावतभाटा कर्मभूमि है। जहां कर्मचारी लगभग 40 वर्ष तक अपनी सेवाएं देते हैं। कर्मचारियों के बच्चों की जन्म भूमि भी रावतभाटा ही होती है। जिनकी की भविष्य में कर्मभूमि भी रावतभाटा ही होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों का रावतभाटा से एक अटूट भावनात्मक रिश्ता जुड़ जाता है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए कोई योजना लाकर आवासीय कॉलोनी आवंटित की जाए। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने 

सीटू प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत रूप से इन बातों पर विचार विमर्श एवं चर्चा करते हुए काफी सकारात्मक दृष्टिकोण दर्शाया और बताया कि डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की प्रतिमा अवश्य ही लगाई जाएगी।

विधायक बिधूड़ी ने कहा कि साथ ही परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में राष्ट्र को अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति भी  स्थापित की जाएगी। विधायक ने यह आश्वासन भी दिया कि रावतभाटा नगर पालिका क्षेत्र में मौजूदा आवासीय कॉलोनी का एक्सटेंशन कर उसका नामकरण डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा के नाम पर किया जाएगा। जिसमें सभी लोगों को नियमानुसार आवंटन की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रावधानों के अनुरूप और क्या किया जा सकता है? इसकी सभी संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ