थर्डआईन्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन. रावतभाटा कहार भोई मछुआरा जलवंशी समाज के सदस्यों ने मंगलवार को आरक्षण संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कहार भोई के नेतृत्व में राजस्थान में केवट बोर्ड गठन की मांग को लेकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीम कैलाशचंद गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में कहार, कीर, कश्यप, भोई, केवट, मेहरा कश्यप, निषाद, बाथम समाज बहुत अधिक संख्या में निवास करते हैं। उक्त समाज नदी तालाब के किनारे व पेटा कास्ता भूमि पर कार्य कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है।
यह समाज दूसरे समाजों की तुलना में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्तर काफी कमजोर है। समाज उत्थान एवं विकास के लिए केवट बोर्ड का गठन एवं प्रत्येक तहसील स्तर पर छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि आवंटित की जानी चाहिए। ज्ञापन में बताया कि समाज लगभग 15 वर्ष से केवट बोर्ड गठन करने के लिए संघर्ष कर रहा है, गत विधानसभा चुनाव में संपूर्ण समाज ने आप को समर्थन देकर आप पर भरोसा जताया।
ऐसे में अविलंब केवट बोर्ड का गठन कर समाज हित में कार्य किया जाए। ज्ञापन देने में दुर्गेश कहार, कुंदन कहार, भेरु कहार, कैलाश कहार, धन्ना कहार, ईश्वर कहार, तेजा कहार, राजेश कहार, संतोष कहार, प्रकाश कहार , लाला काहार, ईश्वर कश्यप, बबलू कश्यप, दशरथ काहार, कन्हैया कहार, मोती लाल कहार, दीपक कहार सहित समाज के कई लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ