थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन. भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
भैंसरोडगढ़ उपरलागढ़ के रहने वाले पीड़ित केसर अंजुम पुत्र रज्जाक अली शेख की ओर से न्यायालय में पेश परिवाद में बताया कि रावतभाटा-भैंसरोडगढ़ मार्ग पर उपखण्ड कार्यालय के पास पुष्पाकर पंजाबी रेस्टोरेंट चलाने वाले नितेश पुष्पाकर ने उससे घरेलू और व्यावसायिक उपयोग के लिए 3 लाख रुपए उधार लिए थे।
जिसकी एवज में नितेश ने 21 जुलाई की तारीख का उसके एक्सेस बैंक के खाते का 3 लाख रुपए की राशि भरा चैक दिया था। पीड़ित की ओर से चेक खाते 31 अगस्त को उसके बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते में चेक लगाया। लेकिन हस्ताक्षर मिलान नही होने से से चैक अनादरित हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उससे नितेश को चेक अनादरित होने के बारे में बताया और 3 लाख रुपए की मांग की तो आरोपी उसे झांसे देने लगा। का आरोप है कि नितेश ने धोखाधड़ीकरने की नीयत से जानबूझ अलग हस्ताक्षर कर चैक दिया था।
कोर्ट के आदेश पर भैंसरोडगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामलें में पड़ताल शुरू कर दी।
0 टिप्पणियाँ