थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा राणा पूंजा स्टेडियम में राणा पूंजा जयंती पर जिला प्रमुख पूर्व विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने राणा पूंजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया।
-जीवन पर डाला प्रकाश
डॉ. सुरेश धाकड़ ने कहा कि मेवाड़ की आज़ादी और हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप को सबसे मजबूत सहयोग भील आदिवासी समाज का मिला। जिसका नेतृत्व राणा पूंजा भील ने किया था। पानरवा गांव के भील राजा पूंजा ने महाराणा प्रताप के साथ जान की बाजी लगा दी थी। उन्होंने ही महाराणा के परिवार की रक्षा की थी। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जब हल्दीघाटी युद्ध के उपरांत प्रताप अपनी मां को लेने पानरवा पहुंचे तो उनकी मां ने कहा कि पूंजा भी तुम्हारी तरह मेरा पुत्र है और उसको मेवाड़ महाराणा के बराबर आदर सत्कार देते रहना। इसके फलस्वरूप मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ महाराणा और दूसरी तरफ भील राणा पूंजा को अंकित किया गया और आज भी पूर्व राजपरिवार में राजतिलक जैसी प्रथा भील सरदार के पांव के अंगूठे के रक्त से किया जाता है।
-यह रहे मौजूद
इस अवसर पर यह रहे मौजूद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मंजू लता जंगम पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, पूर्व अध्यक्ष राजू दशोरा अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बंसी प्रजापत ,पूर्व मंत्री हरीश राठौर, जिला मंत्री युवा मोर्चा अभिषेक जैन, पार्षद दिलीप मीणा ,विवेक तिवारी, भुनेश नागर आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ