Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: मोबाईल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, स्नेहा व्यास मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक मोबाईल दुकान से अलग-अलग समय दो मोबाईल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए दोनों मोबाईल जब्त किए है।



पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आरोपी हुनता, थाना धरियावद, जिला प्रतापगढ़ हाल मंगरी मंगलवाड़ चौराहा निवासी मनोहर मेघवाल पुत्र धुलाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी 27 सितम्बर और 2 अक्टूबर को मंगलवाड़ चौराहा निवासी ललित सैन पुत्र पूरणमल सैन की मोबाईल की दुकान से सेमसंग कंपनी के दो महंगे मोबाईल चोरी कर ले गया था। 

मंगलवाड़ थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश व मामले की जांच शुरू की गई। थानाधिकारी थाना मंगलवाड चन्द्रशेखर किलानियां पुलिस निरीक्षक  के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के दौरान मुखबीर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इत्यादि के विश्लेषण व मुखबीरों से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में मंगलवाड चौराया, मंगलवाड गावं, नंगावली आदि स्थानों पर दबिश देते हुए गुरुवार को मनोहर लाल मेघवाल पुत्र धुलाराम मेघवाल को गिरफतार कर सेमसंग कंपनी के दोनों मोबाईलों को बरामद किया गया। 

इस पूरी कार्यवाही में कांस्टेबल मुकेश गजराज का विशेष योगदान रहा। आरोपी से मामले में जांच कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, बाबुलाल, साइबर सेल के राजकुमार, कानि मुकेष गजराज, रिकुं कुमार, प्रकाषचन्द्र शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ