Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: शहर को खुबसुरत बनाने की कवायद, दीपावली से पहले स्वच्छता मिशन जोरों पर

थर्ड आए न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन

दीपावली पर्व से पहले रावतभाटा में नगर पालिका की ओर से स्वच्छता अभियान चला कर शहर को खुबसुरत बनाने की कवायद की जा रही है।


विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, नगर पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी के निर्देशानुसार पालिका क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर पालिका क्षेत्र की समस्त सड़कें व  क्षेत्र मे बनी सभी छोटे-ड़े नाले-नालियों की सफाई की जा रही है।


पालिका  की ओर से गुरुवार को वार्ड नंबर 4, 5, 16, 17, 18 में सफाई कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है नाले-नालियों से निकलने वाले मलबा, गिला सूखा कचरा जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से उठवाया जा रहा है 



सड़कों व अन्य वाडो मैं बनी छोटी बड़ी नालियों की सफाई का कार्य  निरंतर रूप से किया जा रहा है वार्ड 17 और 18 में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में डीडीटी, फिनायल छिड़काव और फागिंग करवाने का कार्य किया गया। 



आगामी दिनों में शेष रहे वार्डों में भी सफाई कार्य निरंतर रूप से जारी रहेगा इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश चंद देवड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिलानी, मुन्ना तिवारी, वार्ड पार्षद व गिरीश  शर्मा कनिष्ठ अभियंता, गोपाल लाल जमादार, शिवचरण चनाल मौजूद रहे







 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ