थर्ड आई न्यूज़ डेस्क@रावतभाटा। रावतभाटा में भैसरोड़गढ़ मार्ग पर स्थित कोर्ट परिसर में पोस्ट ऑफिस खुलवाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजीज हुसैन ने रावतभाटा भाभानगर पोस्ट मास्टर को पत्र लिखा।
अध्यक्ष पत्र में बताया कि ग्राम बाड़ोलिया और सणिता ग्राम पंचायत की सीमाओं में स्थित रावतभाटा कोर्ट परिसर भाभानगर सीमाओं से 05 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबकी रावतभाटा के प्रशासनिक कार्यालय अदालत परिसर के आस-पास है। जिसमें मुख्यत उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, महाविद्यालय, आईटी़आईन सीआईएसएफ, ग्राम पंचायत सणिता, आर्दश विद्या मंदिर, उपकोष कार्यालय, आरटीओ कार्यालय स्थित है।
इन सभी विभागों की डाक का काम यहां पोस्ट ऑफिस नही होने से प्रभावित होता है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजीज हुसैन ने कोर्ट परिसर में एक कर्मचारी नियुक्त करवा पोस्ट ऑफिस से जुड़े सभी काम यहीं करवाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर बार एसोसिएशन भवन और अन्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ