Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: खेत में खेल रहे दो मासूमों पर सियार का हमला, एक के चेहरे पर 13 टांके आए

 

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैनचित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा से सटे कोटा जिले में खेड़ारूद्धा ग्राम पंचायत के दुडकली गांव में एक जंगली सियार ने खेत में खेल रहे दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। सियार के हमलें में 3 साल के चंदन और डेढ़ साल के विष्णु को सियार ने कई जगह नोच दिया। 

जानकारी के अनुसार दुडकली गांव से बाहर खेत में बबलू भील और उसकी पत्नी सुगना मजदूरी में लगे थे। इस दौरान उनके बच्चे खेत की मेड पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक एक जंगली सियार ने दोनों मासूमों पर हमला कर दिया। 

बच्चों की चीख पुकार सुनकर दौड़ कर आए माता-पिता ने सियार को भगाया। और दोनों बच्चों को रावतभाटा उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों दोनों मासूमों का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ