
थर्ड आई न्यूज@चित्तौड़गढ़, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोकथाम के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में नारको- कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्ट्रेट स्थित समिति कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और परिवहन पर रोकथाम पर चर्चा करते हुए पुलिस, नारकोटिक्स और आबकारी विभाग की ओर से समन्वियत प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सूचनाओं और जानकारी आपस में साझा करने और सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए।
बैठक में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री, अवैध शराब के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इसे समाज के लिए घातक बताया। उन्होंने नारकोटिक्स के संबंध में किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने, सीमावर्ती क्षेत्र सहित मादक पदार्थां की अवैध बिक्री वाले स्थानों को चिन्हित कर जॉइंट ऑपरेशन चलाने, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों और नशे के हानिकारक प्रभावों के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, नारकोटिक्स, आबकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ