Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: तेज आवाज में गाना बजा रहा था ट्रेक्टर चालक, पुलिस ने की कार्रवाई

चित्तौड़गढ़@थर्ड आई न्यूज, गौरव जैन ॥ मंगलवार 13, सितंबर॥ अगर आप वाहनों में लगे म्युसिक सिस्टम पर तेज आवाज में गाना बजाते हो तो पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। चित्तौडगढ़ में भैसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसी ही एक काररवाई की और ट्रेक्टर चालक को धर लिया। पुलिस के अनुसार धांगड़मऊकलां गांव में सोमवार शाम 4.44 बजे उप उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने सार्वजनिक स्थान पर चालक बबलू कंजर उसके ट्रेक्टर में लगे म्यूसिक सिस्टम पर तेज आवाज में गाना बजा रहा था। ऐसे में कोलाहल अधिनियम के तहत उसे पकड़ लिया और म्यूसिक सिस्टम जब्त कर लिया। आरोपी की ओर से जमानतदार पेश करने के बाद उसे रिहा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ