
थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़|| रविवार, 11 सितंबर 2022 (संवाददाता: गौरव जैन) चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा उपखण्ड से दूरस्थ देवपुरा क्षेत्र में मेघवाल समाज की बैठक हुई । बैठक में सर्वसम्मति से मेघवाल समाज की युवा संगठन कार्यकारिणी घोषित हुई।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष बाबूलाल (कंवरपुरा), उपाध्यक्ष चौथमल (बलकुंडीकलां), महामंत्री उदयलाल (लुहारिया चूंडावत), मंत्री कन्हैयालाल ( निमोदा), सचिव गणेश (जावदा), मीडिया प्रभारी विनोद और मुकेश मेघवाल (बलकुंडीकलां), संगठन मंत्री देवीलाल निर्वाचित हुए।
इसी तरह गांव प्रभारियों को नियुक्त किया। जिसमें नया गांव प्रभारी शिवलाल मेघवाल, बावड़ीखेड़ा प्रभारी छीतरलाल मेघवाल, केसरपुरा प्रभारी पूरण मेघवाल, बलकुंडी खुर्द प्रभारी प्रकाश मेघवाल, बलकुंडी प्रभारी शिवलाल मेघवाल, बलकुंडी प्रभारी शिवलाल मेघवाल, बलकुंडीकलां प्रभारी रोशन मेघवाल, मालखेड़ा प्रभारी सागर मेघवाल, निमोदा प्रभारी अनिल मेघवाल, बंडाई प्रभारी कन्हैयालाल को नियुक्त किया।
बैठक का संचालन भैरूलाललाल ने किया। इस दौरान देवपुरा सरपंच रामदयाल मेघवाल, जनपद प्रतिनिधि रामपाल, गोविंद, कन्हैयालाल, सागर, जीतमल, कामड़ महाराज, शिवलाल, देवीलाल, छीतरलाल, कन्हैयालाल बंडाई सहित जवाहर नगर से लुहारिया चूंडावत तक के सभी गणमान्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ