Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बड़ोदिया में दो सटोरिए गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने लगा सटोरिया, घेरा देकर दबोचा

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़|| रविवार, 11 सितंबर 2022 (संवाददाता: गौरव जैन): रावतभाटा थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर सट्टे की पर्ची काटते दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पहली कार्रवाई बड़ोदिया बावड़ी के पास सट्टे की पर्ची काट रहा सोनू गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता नाम का युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से सट्टे की पर्चियां और 800 रुपए जब्त किए। जबकि दूसरी कार्रवाई में बड़ोदिया में पशुओं की खेळ के पास पृथ्वीराज पुत्र लक्ष्मण तेली को गिरफ्तार किया और उससे सट्टे की पर्चियां तथा 1070 रुपए बरामद किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ