Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, रक्तदान शिविर से होगी शुरुआत

थर्ड आई न्यूज@चित्तौड़गढ़, गौरव जैन ॥ मंगलवार, 13 सितम्बर॥ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। युवा मोर्चा नगर महामंत्री रौनक चौधरी ने बताया कि इस संबंध में चित्तौड़गड़ में मंगलवार को पार्टी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाकर कर पखवाड़े की शुरूआत की जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण राव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, सेवा पखवाड़े कार्यक्रम संयोजक सीपी नामधरणी, सह संयोजक किशन गुर्जर, भाजयुमो जिला महामंत्री सूर्यप्रताप सिंह, मुकेश गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, नगर महामंत्री रौनक चौधरी, नगर मंत्री हेमन्त सिंह, जसवीर चौधरी, संजय राठौर, राहुल नायक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ