
थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़ ||रविवार, 11 सितंबर 2022 (संवाददाता: मोहनसिंह चूंडावत): चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में जावदा निमड़ी क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने भैरूजी की मूर्ति और चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है।
विश्व हिंदू परिषद रावतभाटा प्रखंड अध्यक्ष हरवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी। अब दूसरी बार इस तरह की घटना सामने आई। इससे हिंदु समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहूंची है। इस मामलें में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को जावदा नीमड़ी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की बैठक आयोजित हुई।
विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष फोरू लाल गुर्जर और बजरंग दल खंड अध्यक्ष मांगू सिंह राठौड़ ने बताया कि इस तरह की निंदनीय घटना को लेकर आयोजित बैठक में क्षेत्रवासियों की ओर से प्रशासन से दोषियों को पकड़ने की मांग की। जिसमे जावदा थानाअधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग रखने का निर्णय लिया।
बैठक में बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक शैतान गुर्जर, प्रखंड सह मंत्री सुभाष सेन, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख राहुल धाकड़, जावदा सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़, पृथ्वीराज सिंह राठौड़, मोहनलाल कुमावत, मिठ्ठू सिंह राठौड़, जसवंत सिंह राठौड़, सुरेश कुमावत, विजय कुमार पंचोली, राजेश टेलर, शंकर कुमावत, छीतर धाकड़, बलराम गुर्जर, सुरेश गुर्जर सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित जावदा निमड़ी क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ