Ticker

6/recent/ticker-posts

जालखेड़ा में सरकारी स्कूल के पास बिक रही शराब, प्रिंसिपल ने एसडीएम को दी शिकायत

मंगलवार 30 अगस्त, थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र के जालखेड़ा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल ने स्कूल बिल्डिंग से पास शराब बिकने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत दी। प्रिंसिपल सुंदरलाल ने बताया कि स्कूल की नई बिल्डिंग में पिछले 3 सालों से कक्षा 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसमें छात्र और छात्राएं पढ़ते है। स्कूल बिल्डिंग से महज 10-12 कदम की दूरी पर स्थित एक कमरे में गत 3-4 दिन से शराब बिक रही है। जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चे असहज महसूस कर रहे है और उनके मन पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शराब की दुकान हटवाने की मांग की। सरपंच आरती धाकड़ ने बताया कि पंचायत की तरफ से उपखण्ड अधिकारी को स्कूल के पास से शराब की दुकान हटवाने के लिए शिकायत दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ