Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं की मदद को आगे आया रॉयल क्षत्राणी ग्रुप, राजकुमारी चौहान बनी अध्यक्ष

सोमवार 29 अगस्त, थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा गौरव जैन। रावतभाटा में दुर्गा माता मंदिर परिसर में क्षत्रीय समाज की महिलाओं की बैठक हुई। बैठक में समाज की महिलाओं की उपस्थित में आम सहमति से रॉयल क्षत्राणी ग्रुप रावतभाटा के नाम से समूह का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर राजकुमारी चौहान को नियुक्त किया। सचिव लक्ष्मी कंवर, कोषाध्यक्ष संध्या चौहान, प्रतिभा कवर, हिना कवर को निर्विरोध निर्वाचित किया। बैठक में रॉयल क्षत्राणी ग्रुप की ओर से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को स्वालंबी बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का निर्णय लिया। जिसमें बैठक केदौरान ही 26 हजार की राशि एकत्रित ली और कोषाध्यक्ष को सौंप दी। जल्द ही प्राथमिकता से पात्र परिवार की पहचान कर सहयोग राशि दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ