रावतभाटा तहसील के दूरस्थ जावदा निमड़ी क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस श्याम लाल भील मालखेडा की अध्यक्षता में मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जावदा सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि देवराज गुर्जर, मांगू सिंह टोलों का लुहारिया रहे।
मीडिया प्रभारी जगदीश भील ने बताया कि आदिवासी दिवस ढ़ोल-नगाड़ों व मांदल थाली तथा आदिवासी रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग आदिवासी दिवस की रैली में शामिल हुए।
सभा में उपस्थित तहसील अध्यक्ष श्याम लाल भील मालखेड़ा, उपाअध्यक्ष बगदीराम भील उपसरपंच बस्सी, किशन लाल भील सरपंच बस्सी, कोषाअध्यक्ष सीताराम भील, महामंत्री गोटूराम मालखेड़ा, मीडिया प्रभारी जगदीश भील बंडई, प्रचार प्रसार मंत्री भगवान लाल प्रेमपुरा, कालूराम दरीबा, लालाराम बंडई, अमीचंद बंडई, नारू लाल बावड़ीखेड़ा, प्रथ्विराज बंडई व समाज के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ