Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व आदिवासी दिवस मनाया: कुरूतियों को छोड़ समाज को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया

रावतभाटा के भील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडेसरा के जंगल मे भील समुदाय ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने प्रकृति को साक्षी मानकर प्रकृति की रक्षा, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, आदिवासी सस्कृति और परम्परा को जीवित रखने, बाल विवाह नही करने, शराब आदि दुर्व्यसन छोड़ने का प्रकृति को साक्षी मानकर प्रण लिया गया। कार्यक्रम में फोरू लाल भील, भाजपा मंडल महामंत्री जावदा, भंवर लाल भील, कालुराम भील, रतन भील, नन्दलाल भील, सत्यनारायण भील, होकम भील , गोपाल भील, बजेराम भील सहित भील समुदाय के लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ