सोमवार 29 अगस्त, थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा गौरव जैन। भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो जनों को 80 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार धांगड़मऊकलां निवासी भुवाना उर्फ भवानीलाल (45) पुत्र आतमाराम कंजर और अंगुर उर्फ अंगुरिया कंजर (22) पुत्र प्रमेश कंजर अलग-अलग दुपहिया वाहन पर प्लास्टिक के कट्टों में अवैध 40-40 हथकढ़ महुए की शराब लेकर जा रहे थे। ब्राह्मणी पुलिया पार करने के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हथकढ़ शराब सहित दोनों के दुपहिया वाहन भी जब्त कर लिये।
0 टिप्पणियाँ