Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा की पांच ग्राम पंचायतों में खुशी का माहौल: जावदा क्षेत्र में चालू हुआ मोबाइल टॉवर

थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा उपखण्ड के जावदा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में आज खुशी का माहौल है। वजह सुनकर आप चोंक जाएंगे। यहां बलकुंडीकलां ग्राम पंचायत में एक निजी मोबाईल नेटवर्क कंपनी का टॉवर लगाया गया है। बताया जाता है कि आजादी के बाद से आधुनिकता के युग में जावदा क्षेत्र की जावदा, देवपुरा, जवाहरनगर, बलकुंडी कला, और टोलू का लुहारिया ग्राम पंचायत के करीब तीन दर्जन गाँव के लोग मोबाइल नेटवर्क की समस्या से झूझ रहे थे। वहीं इंटरनेट की समस्या के चलते जावदा थाने की पुलिस को ऑनलाइन सम्बंधित कार्य रावतभाटा थाने से करने पड़ते थे। तो दूसरी ओर एमरजेंसी के हालत, जिसमे पुलिस को अपराध की सूचना देना, हादसों, दुर्घटनाओं और चिकित्सकीय सुविधाओ से जुड़ी 104 व 108 सर्विस नेटवर्क नहीं होने से ठप्प पड़ी नजर आती थी। तो इंटरनेट के अभाव में जावदा उपतहसील में भूमि रिकॉर्ड व राजस्व सम्बंधित कार्य संभव नही हो पा रहे थे। हालांकि यहां जावदा में बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल टॉवर पहले से था। लेकिन बीएसएनल की नेटवर्क समस्या और अधिकांश समय टॉवर बंद रहने से ग्रामीणों के मोबाइल फोन महज डमी फोन बनकर रह जाते थे। कांग्रेस ब्लॉक इकाई अध्यक्ष व दौलपुरा बूथ अध्यक्ष रूपलाल धाकड़ ने बताया कि एक निजी कम्पनी की ओर से एक से दो साल पहले बलकुंडी में मोबाइल टावर तो खड़ा कर दिया, लेकिन वन विभाग का अड़ंगा और एनओसी समेत अन्य समस्याओ के चलते मोबाइल टावर की लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी। ऐसे में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या को लेकर स्थानीय विधायक राजेन्द्रसिंह विधूड़ी को अवगत करवाया गया। जिसके चलते विधायक विधूड़ी के प्रयासों के चलते निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर को जल्द शुरू करवाया जा सका। वहीं आगामी दिनों में जावदा, जवाहरनगर, पतलोई, बावड़ीखेड़ा में स्थित मोबाइल टॉवर भी जल्द चालू होंगे। जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ