Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: मदद के हाथ बढ़ा रहा भारत परम स्नेह सेवा संस्थान

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले छह वर्षों से आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्यरत भारत परम स्नेह सेवा संस्थान ट्रस्ट नए वित्तीय वर्ष में कौशल विकास शुरू करेगा। भारत परम स्नेह सेवा संस्थान ट्रस्ट को पिछले छह वर्षों से लायरा नेटवर्क की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी और पिछले दो वर्षों से लॉजिक्स इन्फोसिक्योरिटी नवी मुंबई का समर्थन मिला है। ट्रस्ट को कंपनी, व्यक्तिगत दाता के लिए हाल ही में 80G कर छूट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट ने हाल ही में चार स्कूलों में झूले लगाए जिससे बच्चों में स्कूल आने के प्रति उत्साह पैदा हुआ। जिससे अधिक बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल आ रहे हैं। अब छह और स्कूलों की ओर से झूले लगवाने की मांग की गई है। इसी महीने पोषाहार पैकेज (सूखे मेवे), कंबल वितरण शिविर भी आयोजित किए जाने हैं। ऐसे में संस्थान की ओर सेरावतभाटा, भैंसरोड़गढ़ के व्यापारिक समुदाय, एनपीसीआईएल के ठेकेदारों से समर्थन करने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ