Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, शटर गिरा कर भागे दुकानदार

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में शुक्रवार को खाद्य विभाग के टीम ने मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मिठाई, किराना व अन्य खाद्य पदार्थो के दुकानों पर दबिश दी। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। खाद्य विभाग की दबिश की सूचना पर अधिकांश दुकानदार दुकानों के शटर नीचे गिरा कर चंपत हो गए।खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग ने बताया कि कस्बे में खाद्य सामग्री विक्रेताओं की आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण और छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य पदार्थो की पांच दुकानों पर नमूने लिए। वहीं जांच के बाद मिले अवधिपार घी, तेल, मैदा, मसाले समेत 100 किलोग्राम अन्य खाद्य सामग्री नष्ट की गई। 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिहाग ने बताया कि करवाई के दौरान मनोहर किराना स्टोर पर सरस घी ब्रांड के नाम से मिलते जुलते नाम का श्री सरस घी बेचा जा रहा था। वहीं स्वास्तिक कोटा के नाम से खाद्य तेल बेचा जा रहा था, जिसके सैम्पल लिए गए। इसी प्रकार गौतम स्वीट सेंटर से मावे की मिठाई के सैम्पल लिए। इस दौरान दुकान पर घरेलू इस्तेमाल में लिए जाने वाले दो सिलेंडर भी जब्त किए। वहीं चारभुजा स्थित लालजी मार्ट बिना बैच नम्बर की खाद्य सामग्री पाई गई। मौके से ड्राईफ्रूट के सैम्पल लिए। वहीं मौके पर 50 किलोग्राम खाद्य सामग्री नष्ट की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निकटतम त्यौहार होली से पूर्व जिले में चलाए जा रहे शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत 31 मार्च तक कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ