Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बालिग निकला दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी, नाबालिग दुष्कर्म मामला

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा,गौरव जैन। भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र 7 साल की दलित बच्ची से दरिंदगी के मामलें में नाबालिग आरोपी के स्कूल के प्रमाण पत्र जांच के बाद उसके बालिग होने की पुष्टि हुई। प्रारंभ में पुलिस आरोपी को नाबालिग मान रही थी। जिसके चलते आरोपी की पहचान उजागर नही की गई थी। भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि दस्तावेजों की जांच में आरोपी मनोज धाकड़ 19 साल का होना पाया गया। पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट, एससीएसटी धारा 3(2) समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को मध्यप्रदेश के सिंगोली में उसके रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया। घटना के पश्चात पुलिस ने देर रात को ही आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। संगीन श्रेणी के अपराध को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में पुलिस पूरे मामलें की गहनता से जांच में जुटी हुई थी। जिसके चलते तुरंत ही कोटा से एफएसएल टीम बुलाई गई। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल से रक्त के नमूने और अन्य सुराग जुटाए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ