थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन
। रावतभाटा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। कोटा मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से गुरुवार अल सुबह मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में 20 नए संक्रमित सामने आए है। संक्रमितों में परमाणु बिजलीघर की विक्रमनगर आवासीय कॉलोनी निवासी 3 महीने की बच्ची से लेकर नया बाजार निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला शामिल है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल जाटव ने बताया कि रावतभाटा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें विक्रमनगर कॉलोनी में 3, नया बाजार, चारभुजा, बाडोलिया व बोराव क्षेत्र में 2-2, अणुछाया, अनुकिरण, सेंटाब सीआईएसएफ कॉलोनी, रावतभाटा, भैंसरोडगढ़, जगपुरा, देवपुरा, टाकरदा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। मेडिकल टीम ने संक्रमितों के घर जाकर उनकी चिकित्सकीय जांच की और उन्हें होम आइसोलेट किया। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया।
Third Eye News App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👉🏻 ClickHere
0 टिप्पणियाँ