Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सड़क के किनारे कटने से हो रहे थे हादसे, PWD ने करवाया दुरुस्त



थर्ड आई न्यूज़@भैंसरोडगढ़। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शनिवार को भैसरोडगढ़ पीर बाग से नाव घाट तक स्टेट हाईवे 9A पर सड़क के किनारों का भराव करवाया गया। सड़क किनारे कटने की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही थी। बताया जा रहा है कि गत दिनों दिनों मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से सवार दो व्यक्ति घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर भैंसरोड़गढ़ काग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। समस्या के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाई, और समस्या के निवारण के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को अवगत करवाया। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से स्टेट हाइवे 9A पर सड़क के दोनों तरफ किनारों को झीकरा डाल कर समलत करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ