थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन, रावतभाटा। श्राद्ध मास के समापन पर अंतिम दिन अमावस्या के मौके पर परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी निवासी बाशिंदों ने जरुरतमंदों की मदद की। पार्षद मनीष गिरी ने बताया कि श्राद्ध मास में दान-पुण्य करने से पितरो को शांति मिलती है एवं पित्र तर्पण करने से परिवार में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। इस अवसर कॉलोनी वासियों ने भोजन के 101 डिब्बे तैयार करवाए और चूलिया फॉल बस्ती, तेंदुआ बस्ती में जरुरतमंदों को वितरित किए। वहीं गौवंशों को हरा चारा खिलाया। इस दौरान भारी पानी संयंत्र सेवानिवृत अधिकारी आनंद कुमार शर्मा, स्मार्ट किड्स ग्रुप की सीमा दुबे, राजेश जोशी, पार्षद मनीष गिरी, आशा गिरी, तन्वी, प्रनिल, अथर्व मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ