Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: डेंगू का बढ़ता आतंक, जनप्रतिनिधियों ने फॉगिंग करवाई

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। रावतभाटा में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर पालिका ने मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करवाया। वहीं वार्डो में फॉगिंग कराई। पार्षद विमला कुंवर एवं पार्षद कयूम अब्बासी ने बताया कि स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रावतभाटा क्षेत्र में फागिंग एवं नालियों में क्रूड ऑयल एवं फिनायल का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि मच्छरजनित व बढ़ती मौसमी बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके। और क्षेत्रवासी मौसमी बीमारियों से राहत पा सक। इस दौरान वार्ड नंबर 1 व 2, जावरा समिति, चित्तौड़गढ़ बैंक, अहिंसा सर्किल और मंडेसरा बस स्टेण्ड इलाके में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया गया। नालियों में फिनाइल डाली गई। पार्षद कय्यूम खां, पार्षद प्रतिनिधि भंवर सिंह ने स्वयं खड़े रहकर वार्ड एवं सार्वजनिक स्थानों पर क्रूड ऑयल का छिड़काव व फॉकिंग करवाई। इस दौरान वार्ड वासियों ने स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी एवं पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश देवड़ा एवं पार्षदों का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ