Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: दो दिवसीय राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन हुआ

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़। राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021-22 नव निर्वाचित उपजिला प्रमुखगण, जिला परिषद सदस्यों व जिला परिषद स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को अरावली हिल रिसोर्ट, सेमलपुरा मोड, चित्तौडगढ़ में समापन हुआ। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने सरस्वती मां के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया, और प्रशिक्षण प्रारंभ किया। प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, आर.ए.एस. उपस्थित रहे। डॉ भगवत सिंह तंवर एवं सुनील कुमार झा सेवानिवृत आर. एस. ए के द्वारा प्रशिक्षण दलों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला परिषद अधिकारीगण में राजेन्द्र शर्मा जिला आयोजना अधिकारी, चन्द्रशेखर शर्मा, जिला प्रबन्धक राजीविका, चित्तौडगढ़ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ