Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: परमाणु बिजलीघर ने कंप्यूटर प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए स्टडी किट

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से सामाजिक सरोकार में संचालित निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कार्यक्रम न्यूक्लियर कैप में आज गुरुवार को प्रशिक्षणार्थियो को कोर्स से संबंधित स्टडी किट का वितरण किया गया। जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को बैग, रेजिस्टर, पेन, पुस्तक आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य अभियंता सूचना एवं प्रसारण जीडी मेघनानी ने स्टडी किट वितरित किए। टैक्नोकैड ज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघनानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जिस तरह आधुनिक तकनीक का प्रयोग हो रहा है। उसके लिए जीवन में कंप्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में सीएसआर के प्रभारी पीएन प्रसाद ने सभी विद्यार्थियों को समय का महत्व बताते हुए उसका अधिक से अधिक सदुपयोग करने के बारे में बताया और इस कंप्यूटर प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कौशल विकास समिति के प्रमुख एल के गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों को केंद्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। प्रोग्राम के अंत में प्रोजेक्ट इंचार्ज सुनिश सक्सेना ने सभी छात्र छात्रा को आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन में कौशल विकास समिति के प्रमुख एल के गुप्ता ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार जताया व सभी विद्यार्थियों का मनोबल को बढ़ाया। टैक्नोकैड कंप्यूटर्स संस्थान के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया की सभी विद्यार्थी यहां प्रशिक्षण लेकर कंप्यूटर स्किल्स व टाइपिंग कार्य में दक्ष हो रहे हैं। ताकि भविष्य में सभी को रोज़गार के बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके। टैक्नोकैड कंप्यूटर्स के स्टाफ नसीम बानो, भूपेंद्र कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, पूजा, शीला कीर्ति ने पूर्ण सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ