Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: एनएफसी आवासीय कॉलोनी निर्माण में प्राकृतिक नाले को मोड़ने से रिहायशी इलाके में घुसा पानी-पार्षद संजय रेठुदिया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। एक दिन पहले गुरुवार को चारभुजा झालरबावड़ी में जल भराव की वजह से मची अफरा-तफरी के मामलें में पार्षद संजय रेठुदिया ने एनएफसी आवासीय कॉलोनी के निर्माण में प्राकृतिक नाले को मोड़ने का आरोप लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पार्षद संजय ने बताया कि ग्राम पंचायत झालरबावड़ी में एनएफसी कॉलोनी के लिये किये जा रहे कार्य के कारण प्रकृतिक नाले को चारभुजा आबादी क्षैत्र में मोड़ देने से दीपपुरा एवं पहाड़ी क्षेत्र का पानी चारभुजा के ग्रामीण क्षेत्र में आ रहा है। जिसके कारण कई लोगों के यह पानी नाला बन कर लोगों के घरों में जा रहा है। जिसके कारण लोगों का जीवन जीना दुभर हो रहा है। इस कारण घरों के अन्दर कई प्रकार के ज़हरीले जीव जन्तु भी घरों में प्रवेश कर रहे है एवं रोड़ एवं घरों के अन्दर एक से डेढ़ फिट तक पानी भर रहा है। पार्षद संजय ने जल्द से जल्द एनएफसी प्लांट के अधिकारीयों को विभाग के खर्चे पर नाले को प्लाट रोड़ पर स्थित बेसाखीया नाले में मिलाने के निर्देश देने की मांग की। ताकी इस प्रकार की घटना दौबारा ना हो सके और ना ही कोई भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ