Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: विद्या भारती विद्यालय में पूर्व छात्रों का हुआ सम्मान

थर्ड आई न्यूज़@विद्या भारती योजना से स्थानीय विद्यालय से पढ़ कर अन्यत्र विद्यालय में दसवीं, बारहवीं में टॉपर्स रहने वाले विद्यार्थियों का भैंसरोड़गढ़ श्रीराम आदर्श विद्यालय परिवार ने सम्मान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रावतभाटा खंड के खंड संघचालक देवकीनंदन गौड ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड संघचालक देवकीनंदन गौड ने बताया कि विद्या भारती के संस्कार प्राप्त कर ये विद्यार्थी गांव एवं देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भाम्बी ने बताया कि विद्यालय में अध्यन कर चुके विद्यार्थियों में दसवीं बोर्ड में विष्णु कुमार धाकड़ ने 94 % 2, मीनू जंगम ने 92%, राकेश कुमार रेगर ने 92%, दिव्यांशी कच्छावा ने 91%, विशाल कश्यप ने 89.67%, अनिल गुर्जर ने 87.83%, हरीश शर्मा ने 86%, निखिल सिंह ने 85%, आयुष मेहर ने 84%, दीपक कश्यप ने 82%, तनिष्का आमेटा ने 81% बाहरवीं बोर्ड में खुशी जंगम ने 99.40%, निधि कश्यप ने 92.35%, अभय आमेटा ने 91%, राजनंदनी पंवार ने 90%, नवल सिंह राठौड़ ने 88%, निकिता शर्मा ने 86%, सिद्धार्थ पुरी गोस्वामी ने 83.40%, गौरव पुरी गोस्वामी ने 83.20% अंक हासिल किए थे। सभी विद्यार्थियों एवं पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक मदद की जरूरत पड़ने पर निश्चित रूप से सहयोग करेंगें। इस अवसर पर इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भैसरोडगढ के उप सरपंच रिपेन्द्र सिंह कच्छावा ने की विद्यालय परिवार के भूपेंद्र शर्मा गोविंद सोनी दौलत पुरी गोस्वामी निशा वैष्णव अनीता हाडा भाग्यवंती कानावत ज्योति राठौड़ ममता राजपूत मंजू सेन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ