थर्ड आई न्यूज़@भैंसरोडगढ़ ब्लॉक की लुहारियां ग्राम पंचायत सरपंच राधेश्याम गुर्जर ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर को ज्ञापन दिया। सरपंच राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि लुहारिया ग्राम पंचायत के मोर्टूका, बख्तपुरा, आमलिया, सुठाला, कालाखेत, हथौली गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता। जबकि दस किलोमीटर दूर श्रीपुरा स्थित मोबाइल टावर से इन गांवों में कमजोर नेटवर्क आता है। इससे ईमित्र व बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामलें में एसडीएम रामसुख गुर्जर को ज्ञापन देकर ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाने या श्रीपुरा स्थित टावर की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ