थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।रावतभाटा उपखण्ड के किसानों को कृषि विभाग की ओर से फसल को कीट से बचाने को अब कीटनाशक दवा और छिड़काव के लिए उपकरण 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे। भैंसरोडगढ़ सहायक कृषि अधिकारी धनपाल सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को मक्का की फसल में फार्म आर्मी वर्म कीट की रोकथाम के लिए इमा मेक्टिन बेंजोएट दवाई 50 फीसदी अनुदान पर क्रय विक्रय रावतभाटा में उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि एक हेक्टर फसल के लिए 200 ग्राम दवाई पर्याप्त होती है। जिसकी कीमत 170 रुपए है। सहायक कृषि अधिकारी धनपाल सिंह ने बताया गया कि किसानों को स्प्रे करने के लिए बैटरी चलित स्प्रे मशीन भी 50 फीसदी अनुदान पर क्रय विक्रय पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए किसानों को पासपोर्ट साइज फोटो, जमाबंदी, बैंक पासबुक की कॉपी और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को मशीन उपलब्धत कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ