थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। कोरोना वायरस अभी गया नही है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। क्योंकि करीब एक महीने बाद रावतभाटा में शुक्रवार को फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। चिकित्सा विभाग के अनुसार सीआईएसएफ सेंटाब कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले 8 जून को रावतभाटा में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। जिसके बाद कोरोनो संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम गया था। चिकित्सा प्रशासन की ओर से फिलहाल युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है। युवती की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी गई, जिसमें उसके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारन्टीन कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ