थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। रावतभाटा में नगर पालिका की ओर से एक के बाद एक की जा रही अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई से अतिक्रमियों की रातों की नींद उड़ी हुई है। पालिका प्रशासन की ओर से गत एक पखवाड़े में तीन बड़ी अतिक्रमण निरोधी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। अधीशासी अधिकारी मोहम्मद सोहेल शेख के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देश पर 90 से ज्यादा अवैध निर्माणों को चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पालिका प्रशासन की ओर से हजारों स्क्वायर फीट भूमि मुक्त करवा ली गई है। ऐसे में पालिका की आगामी अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई को लेकर अतिक्रमियों में भय की स्थिति बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ