Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: धावदकलां में मानसून से पूर्व सफाई अभियान का हुआ आगाज..

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। तहसील की धावदकला ग्राम पंचायत में गत नालियों की सफाई कार्य मानसून आने से पहले प्रारंभ कर दिया गया। स्थानीय निवासी राहुल चौधरी, पवन जाट एवं दिनेश चौधरी ने बताया कि ग्रामपंचायत द्वारा गांव की सम्पूर्ण नालियों की साफ सफाई की जा रही है। पंचायत ने नालियों की साफ सफाई करने वालें स्थानीय मजदूरों को बुला कर मेरोठा बस्ती से सफाई अभियान शुरू किया है। वार्डपंच कपिल मेरोठा ने बताया कि मानसून से पूर्व गांव में नालियों की साफ सफाई कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने सरपंच नीता मीणा, पूर्वसरपंच सत्यनारायण मीणा, उपसरपंच रामचंद्र जाट व वार्डपंच कपिल मेरोठा का आभार प्रकट किया। इसदौरान जगदीश जाट, राकेश मीणा, सौदान मीणा, महेश जाट, जोगेंद्र जाट व ओमप्रकाश धाकड़ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ