थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। अनुप मण्डल द्वारा जारी जैन धर्मावलंबियों पर अभद्रता पूर्ण टिप्पणियों एवम अवांछित गतिविधियों के खिलाफ सकल जैन समाज के तत्वाधान में जैन महामंडल ने
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सौरभ गुर्जर को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया। वहीं कठोर कार्यवाही की मांग की गई। कोरोना गाइडलाइन के चलते सीमित संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।
ज्ञापन देने वालों में जैन महामंडल अध्यक्ष कांतिलाल पोखरना, जैन सेवा समिति सचिव एमएल जारोली, जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ अध्यक्ष कमल तिल्लानी, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नया बाजार अध्यक्ष कल्याण जैन, जम्बू शाह, संजय जैन भींडर, अनिल पोखरना, सत्येंद्र सिसोदिया, महावीर सांवला, अभिषेक गोखरू, संजय कोठारी, अंकित बरड़िया आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ