थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। तिल्लानी परिवार की ओर से स्व. मोहन सिंह तिल्लानी की स्मृति में गुरूवार को गौशाला में गायो को 200 किलो दलिया, हरा चारा, गुड, केले खिलाये गये। तिल्लानी परोवार के मोहन सिंह तिल्लानी का गत 23 मई को निधन हो गया था। उनकी स्मृति में तिल्लानी परिवार ने गौ सेवा की।
इस मौके पर कमल तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, मनीष, राकेश, नितीन ,विकेश, सिद्धार्थ, वर्धन, आरव तिल्लानी एंवम परिवार जनों के साथ समाज सेवी विजय नीमा, जम्बु कुमार जैन, गोविन्द गुप्ता, कमलेश, गौ सेवक सुरेश मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ