थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलेट की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर नगर महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इंदिरा रसोई में जरूरतमंदो भोजन करवाया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ज्योति पारेता ने बताया कि स्वर्गीय राजेश पायलट ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना कि तरफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परंतु जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर वायुसेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया था। 1980 में भरतपुर से सांसद चुने गये और 1984,1991,1996,1998 एवं 1999 दौसा से सांसद चुने गये। 20 साल तक सांसद रहे। जब 1984 में राजीव गाँधी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने उन्हें भूतल राज्यमंत्री बनाया। उत्तरपूर्व और कश्मीर दोनों राजेश पायलट के बहुत प्रिय विषय थे।इस कार्यक्रम में सभी पद अधिकारी ने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर पर्षदो पुष्प अर्पित किए इस दौरान पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, महिला नगर अध्यक्ष ज्योति पारेता, महिला ब्लाक अध्यक्ष संतोष धाकड, यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शंकर पुरोहित, पार्षद इमरान खान, छितर लाल, मनोनीत पार्षद मन्नू खान, मेहरून निशा, अनिल बलसोरी, मोहम्मद हुसैन बंगाली, राजकुमार चौधरी, रेशमी खटाना, पारस गुर्जर, शमा खान, कय्युम अब्बासी, हरीश प्रजापत, संदीप लोट, गुड्डी मेघवाल, किरण, संगीता मीना, शंभु पुरोहित, सोयल मोहम्मद, मोहम्मद जाफर, अज्जु खान, अभिषेक छपरिबन्द, इसरार खान, बिट्टू सिंह, चारभुजा इकाइ अध्यक्ष अजय सोनी, के.के दुबे, बडोलिया इकाइ अध्यक्ष रामकुमार लोधी, ओमप्रकाश गुप्ता, मनमोहन पचोरी, महावीर गुर्जर, अखिल कुलदीप, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ