Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: दुकानें खोलने के निर्णय पर प्रशासन व व्यापारियों की हुई बैठक

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में व्यापारियों की ओर से बुधवार को दुकानें खोलने के संबंध में आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा के लिए मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। व्यापार महासंघ कार्यवाहक महासचिव आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में बुधवार से दुकानें खोलने तथा बाजारों में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी क्षेत्र में व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को शामिल कर जन अनुशासन समिति बनायी जा रही है। व्यापार महासंघ ने जन अनुशासन समितियों की ओर से मार्केट में व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ओर व्यापारियों के सहयोग से बड़ी मेहनत से रावतभाटा में संक्रमण काबू में आया है। दोबारा पहले जैसी स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी। बैठक के डिप्टी एसपी झाबरमल, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, सीआई राजाराम गुर्जर व्यपारीगणों में बैठक में व्यापार महासंघ के कार्य. महासचिव आनन्द प्रकाश शर्मा, सादर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष हर्ष जैन,महासचिव पीताम्बर ठतेरा,नया बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष महेश पोरवाल, जीवाजी मार्किट अध्यक्ष विजय अरोड़ा, चेतक मार्किट के महासचिव जगदीश छाबड़ा,गुमटी असोसिशन के महासचिव अनवर खान, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता राहिल खान आदि सदस्य शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ