थर्ड आई न्यूज़@जयपुर।प्रदेश में मंगलवार 8 जून से अनलॉक का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। गृह विभाग ने अनलॉक -2 की नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने का समय बढ़ाकर शाम 4 बजे तक किया गया है। लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट दी गई है। अब डेली कर्फ्यू का समय भी बढ़ाकर दिन में 12 बजे की जगह 5:00 बजे किया है। निजी वाहनों से सुबह 5 से शाम 5 बजे तक प्रदेश भर में आने जाने की छूट दी गई है वीकेंड कर्फ्यू अब दो दिन का ही होगा। सोमवार को बाजार खुलेंगे। अब सप्ताह में 4 दिन की जगह 5 दिन बाजार खुलेंगे प्रदेश में 10 मई से बंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू होगा। नई गाइडलाइन में पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट को चलाने और एक जिले से दूसरे जिले में में आवागमन की छूट के अलावा बाकी पुरानी पाबंदियां जारी रखी गई है।
0 टिप्पणियाँ