Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सांसद जोशी ने स्थल निदेशक को लिखा पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंस दिलवाने को भेजा प्रस्ताव

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने एनपीसीआईएल के साइट डायरेक्टर एनके पुष्पकार को पत्र लिख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतभाटा रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर एंड सप्लाई प्लांट एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावदा तहसील रावतभाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाडपुरा में अत्याधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध करवाने को प्रस्ताव भेजा। सांसद जोशी ने बताया कि उन्होंने प्रवास के दौरान स्थल निदेशक से इस विषय पर चर्चा की थी। पत्र के माध्यम से भेजे प्रस्ताव पर तुरंत स्वीकृति जारी करें। ताकि क्षेत्र लोगों को राहत प्रदान की जा सके। वहीं सांसद जोशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल रावतभाटा को दो एंबुलेंस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तथा चित्तौड़गढ़ जिले को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं जीवन रक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए स्थल निदेशक का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ