थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। अनुप्रताप कॉलोनी में विगत वर्षों में अनुशक्ति मित्र मंडल परिवार द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों को पानी पिलाया गया। वहीं आगामी मानसून को देखते हुए पेड़ पौधे लगाने के लिए अणुशक्ति मित्र मंडल परिवार के सदस्यों ने नए गड्ढे खोदने का कार्य किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया। मंडल के संयोजक दीपक आंजना ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा। जिससे कोरोना महामारी पर हम विजय पा सके। इसके लिए अनुशक्ति मित्र मंडल परिवार ने दो गज दूरी, मास्क जरूरी नियम की पालना और समय-समय पर हाथ धोने, घर पर रहे सुरक्षित रहने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की। इस दौरान धनराज मेहरा, खेमराज, मुकेश मीणा, दीपक आंजना समेत अनुशक्ति मित्र मंडल परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ