Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: माचिस की तीलियों से बनाया विजय स्तम्भ, राममंदिर और ताजमहल

थर्ड आई न्यूज़@जावदा, गौरव जैन। जावदा निवासी युवक रवि शंकर ने बिना किसी उपकरण के माचिस के तीलियों से चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ की हूबहू आकृति बनाई है। अब तक वे ऐसा 4 बार कर चुके है। वहीं माचिस की तीलियों से एक बार ताज महल, दो बार राम मंदिर व तीन बार हाउस, कप-पलेट तथा कई आईटम बना चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ