थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। प्रदेश में 10 मई से लागू हो रहे लॉकडाउन में रावतभाटा में भी कोरोना वायरस एडवाइजरी की सख्ती से पालना कराई जाएगी। उप जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में 10 मई से लागू होने वाली एडवाइजरी की सख्ती से पालना कराई जाएगी। बिना अनुमति अथवा बिना सूचना दिए किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अन्य जिलों में जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन बंद रहेगा। किसी भी प्रकार के विवाह या अन्य समारोह की अनुमति नहीं रहेगी। सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ