थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, अशोककुमार लबाना। बोराव ग्राम पंचायत राजीव गाँधी सेवा केंद्र में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना नियंत्रण कमेटी की बैठक सरपंच अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसारते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने, आम जनता को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने, अधिक से अधिक टीकाकरण कराने, कोविड केअर सेन्टर पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता ने बताया कि इस महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति शादी, ब्याह जैसे सामाजिक कार्यक्रम बिना प्रशासनिक अनुमति के नही करेगा। अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी। बैठक में पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया ने लोगो से अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने, मास्क लगाने, कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई देने पर जाँच करवाने एवं वैक्सीनेशन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशन दिये।लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाने की कार्यवाही अमल मे लाने की बात कही। इस दौरान सरपंच जैन ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी डोर-टू-डोर सर्वे करेगी तथा उसकी सूचना संबंधित अधिकारी एवं विभाग की प्रेषित की जायेगी। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है, उसको एवं उसके परिवार की कोविड जाँच करवाने व घर घर दवाईया उपलब्ध कराने व संक्रमित व्यक्ति के होम आइसोलेशन में दिक्कत होने पर उसे ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये कोविड केअर सेन्टर में आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात कही। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित व्यक्ति एवं उसका परिवार भूखा नही सोयेगा। इस पहल के तहत ग्राम पंचायत द्वारा व्यस्थाए जारी रहेगी। बैठक में पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी सत्येन्द्र सिसोदिया, ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता, पीईईओ नीलम शर्मा, पटवारी सुभाष बिश्नोई, उपसरपंच शान्तिलाल राठौर, समस्त वार्डपंच, चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, बीएलओ, बीट कॉन्स्टेबल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगिनी एवं गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ