Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: अभियान चला कर घर-घर जाकर पहुंचाए दवा के किट

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ एवं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के निर्देश पर रावतभाटा कस्बे में घर घर दवा वितरण अभियान चलाया गया। उप जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने बताया कि विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी के निर्देशानुसार सभी पार्षद गणों द्वारा कस्बा रावतभाटा में कोरोना लक्षण पाए जाने वाले लोगों को चिन्हित कर चिकित्सा विभाग के साथ घर घर दवा का वितरण किया। तथा गाइडलाइन अनुसार संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर उप जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त घर घर दवा वितरण कार्यक्रम को अंजाम दिया। उपजिला कलेक्टर ने बताया कि उपखंड स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन कर घर-घर सर्वे कराया जाकर चिकित्सा विभाग के माध्यम से दवा के किट वितरण किए गए। नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य कलिका जैन के नेतृत्व में अध्यापकों द्वारा घर-घर सर्वे कर लक्षण पाए जाने वाले लोगों की सूचना चिकित्सा विभाग को दी गई। जिस पर चिकित्सा विभाग द्वारा आज 80 लोगों को किट का वितरण किया गया। संक्रमित पाए गए 157 मरीजों को भी चिकित्सा विभाग द्वारा दवा के किट वितरित किए गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 363 लोगों को जिनमें सामान्य खांसी जुकाम बुखार के लक्षण पाए गए, उन्हें भी दवा के किट वितरित किया गया। उप जिला कलेक्टर ने बताया कि गुरुवार को संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वे का लक्षण दिखने पर उन्हें दवा के किट वितरित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ