थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। बाडोलिया ग्राम पंचायत के जावराखुर्द में एक विवाह समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने के मामलें में उपजिला कलक्टर रामसुख गुर्जर ने बाडोलिया पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, चार अध्यापकों व दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत सात कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
नोटिस में बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव नियंत्रण एवं सावधानियों के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी के अनुसार पंचायत क्षेत्र में कर्मचारियों के पदस्थापन स्थान की परिधि में होने वाले विवाह एवं अन्य समारोह जिसमें 11 से अधिक व्यक्ति भाग ले रहे थे। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दी जानी आवश्यक थी।
ग्राम पंचायत बाड़ोलिया के ग्राम जावराखुर्द में 15 मई को आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।उक्त कर्मचारियों द्वारा लोक सेवक की हैसियत से इसकी कोई जानकारी प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी को नहीं दी गई। वहीं पटवार हल्का बाड़ोलिया द्वारा अवगत कराया गया है कि ये सभी कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाए गए। कर्मचारियों द्वारा बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय परित्याग एवं अवकाश का उपभोग करने को राज्य कार्य के प्रति कर्तव्य एवं दायित्व के प्रतिकुल होकर घोर उदासीनता बताया। बताया कि कर्मचारियों द्वारा सूचना नहीं दिए जाने से ग्राम जावराखुर्द में एडवाइजरी का उल्लंघन हुआ। जिससे कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के फैलाव की संभावनाएं बढ़ जाती है।
ऐसे में कर्मचारियों के विरुद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 एवं सिविल सेवा नियम के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्हें सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

0 टिप्पणियाँ